अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश भारत को काफी वेंटिलेटर्स भेजने जा रहा है. इसके अलावा ट्रंप ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की बात कही है.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है, ”मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अमेरिका भारत में हमारे दोस्तों को वेंटिलेटर्स दान करेगा. हम इस महामारी के दौरान भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. हम वैक्सीन बनाने में भी सहयोग कर रहे हैं. हम मिलकर अदृश्य शत्रु को हरा देंगे!”
इसके अलावा ट्रंप ने बताया, ”हम भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं, मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की. हमारे पास वेंटिलेटर की जबरदस्त सप्लाई है.”
