पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चक्रवात अम्फान के कारण राज्य में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से दी। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से भयंकर चक्रवाती तूफान अम्फान की चपेट में आए पश्चिम बंगाल का दौरा करने का निवेदन किया था। उन्होने पीएम मोदी से तूफान में तबाह हुए इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने का आग्रह भी किया
