मुम्बई के झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को 84 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1,145 हो गए।
मुंबई: मुम्बई के झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को 84 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1,145 हो गए। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं मिली। इस बीमारी के चलते क्षेत्र मे मरने वालों की संख्या 53 है।
उन्होंने बताया ,“बीएमसी के महामारी प्रकोष्ठ ने पिछले कुछ दिनों में संक्रमण से हुई मौतों की घोषणा आज की।” धारावी में 14 मई तक माटुंगा लेबर कैंप में संक्रमण के सबसे अधिक 108 मामले पाए गए थे।
भारत की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की घनी आबादी के कारण यहां कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करना और सामाजिक दूरी के दिशानिर्देश लागू करना बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के लिए अपने आप में ही बड़ी चुनौती है।
Hello. excellent job. I did not anticipate this. This is a excellent story. Thanks! https://hairlossbimedi.com hair loss drugs for women