हाल ही में एक Whatsapp पर मेसेज वायरल हुआ है जो काफ़ी funny है

आज एक शादी का निमंत्रण पत्र आया
पढ़कर दिमाग सुन्न हो गया
नियम–शर्तें कुछ इस प्रकार थी
1.आप सपरिवार ना पधारें,
केवल अकेले ही आने का कष्ट करें।
- स्वच्छता का ध्यान रखें
और अपना मास्क कतई न उतारें। - 3.अनावश्यक किसी वस्तु को हाथ न लगाएं।
- 4.वर-वधु को आशीर्वाद दूर से ही दें ,
उनके पास आकर फोटो खिंचवाने की कोशिश न करें।
5.हर स्थान पर सामाजिक दूरी बना कर रखें।
6.व्यवहार का पैसा
काउंटर नम्बर 1
पर जमा कराकर पावती लेकर या ऑन लाइन पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाकर
काउंटर नंबर 2
से अपना भोजन का पैकेट प्राप्त करें व घर जाकर शांति पूर्वक भोजन का स्वाद लें।
#हार-फूल कतई ना लाएं। उसका पैसा
काउंटर नंबर 3
पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
नोट
आपको मजबूरी वश बुलाया गया है
क्यूंकि हमने भी आपके यहां आकर लिफाफा दिया था। 😀😀😀😄