भारतीय रेलवे ने कहा कि उसने सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन अवधि को मौजूदा 30 दिनों से बढ़ाकर अब 120 दिन कर दिया है।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान रेल से यात्रा करने वालों को बड़ी राहत प्रदान की है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को सभी स्पेशल ट्रेन के लिए एडवांस रिजर्वेशन अवधि को बढ़ाने की घोषणा की है। भारतीय रेलवे एक जून से 200 स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है।
भारतीय रेलवे ने कहा कि उसने सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन अवधि को मौजूदा 30 दिनों से बढ़ाकर अब 120 दिन कर दिया है। यानी अब कोई यात्री अपनी यात्रा दिनांक से 120 दिन पहले रेल टिकट आरक्षित करवा सकता है।
इसके अलावा रेलवे ने कहा है कि सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए पार्सल और लगेज बुकिंग की अनुमति दी जाएगी। रेलवे ने कहा कि 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चल रही हैं और एक जून से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेने चलेंगी। इन सभी में पार्सल और लगेज की बुकिंग को अनुमति प्रदान की जाएगी। इससे कारोबारियों को राहत मिलेगी, जो ट्रेन के जरिये अपना माल दूसरों शहरों में पहुंचाते हैं।
I precisely had to appreciate you all over again. I am not sure the things that I might have gone through in the absence of the entire methods documented by you directly on such industry. It had become a real fearsome crisis in my circumstances, however , finding out the skilled manner you managed that made me to jump over fulfillment. I am happier for this help and even hope you find out what a great job you are doing instructing other individuals through the use of your blog post. I know that you have never encountered all of us.